Dalit youth brutally murdered: बीते दिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले (Bagpat district) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई जहां एक दलित युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. मंगलवार को बागपत (Bagpat) के त्योड़ी गांव (Tyodi Village) के पास जंगल में एक युवक का शव मिला, जिसके गले पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बातते है.
दलित युवक की निर्मम हत्या
हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले (Bagpat district) के त्योड़ी गांव (Tyodi Village) में दलित युवक विकास की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार यानी 20 मई 2025 की सुबह की है, जब विकास अपने घर से काम के लिए निकला था. उसका शव गांव से थोड़ी दूर हाईवे के पास जंगल में एक खेत में मिला. खेत में शव देखकर ग्रामीण भड़क गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की जांच के मुताबिक विकास की पीठ पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किए गए थे, जिससे उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह कट गए और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक के परिजनों के अनुसार यह हत्या चार साल पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है. विकास एक हत्या के मामले में आरोपी था और पिछले एक साल से जमानत पर बाहर था. चार साल पहले शराब के नशे में अंकित नामक युवक की हत्या में उसका नाम सामने आया था. आशंका है कि विकास की हत्या भी उसी रंजिश के चलते की गई है.
गांव में तनाव का माहौल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के सिटी सीओ विजय तोमर ने जानकारी दी कि उन्हें एक हत्या की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे, जहां हत्या हुई थी. पीड़ित की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो 2018 में भी एक हत्या के मामले में शामिल था. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.