Bulandshahr: मक्के के खेत में दलित किसान की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत

Dalit Farmer Murder, Dalit Farmer Murder in Bulandshahr
Source: Google

Uttar Pradesh news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के वन्य जीव जिलों से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां मक्के के खेत में एक दलित किसान का शव मिला है। शव को देखकर साफ पता चल रहा है कि किसान की गला रेतकर हत्या की गई है। तो चलिए आपको इस लेख में  पूरे मामले की जानकारी देते है।

और पढ़े: आजमगढ़ में दलित परिवार पर हमला, प्रधानी चुनाव का विवाद पर FIR

मक्के के खेत में मिला दलित किसान का शव

दरअसल, बीते दिन यूपी के बुलंदशहर में एक दलित किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. शव मिलने की खबर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दलित किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। किसान का शव पड़ोस के गांव में मक्के के खेत में पड़ा मिला। शव देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

किसान की हत्या की खबर सुनते ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जहांगीराबाद के टिटोटा गांव निवासी विक्रम (50 वर्ष) पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है। शनिवार को जयरामपुर कुदेना के जंगल में काम कर रहे किसानों ने मक्के के खेत में गला कटा शव देखा और पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

और पढ़े: Karnataka: दलित बाल कटाने न आएं, इसलिए बंद हुई नाई की दुकान, जानिए क्या है पूरी कहानी

पीड़ित परिवार में कोहराम मच

किसान की हत्या की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में भारी शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी है कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि हत्या से जुड़े अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *