दलित महिला की बेरहमी से हत्या, चेहरा पहचानना मुश्किल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Hardoi news, Dalit mahila died
Source: Google

Dalit woman murdered in Hardoi: हाल ही में उत्तर प्रदेश के हरदोई से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित महिला की बड़ी बेरहमी से साथ मर्डर कर दिया गया है. दलित महिला का शव सोमवार सुबह गौरा रोड से लगभग 120 मीटर अंदर खेतों के रास्ते में बरामद हुआ. शव इतने बुरे हाल में था कि दलित महिला की चेहरा तक नहीं पहचान में आ रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. दूसरी और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर रही है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दलित महिला की निर्मम हत्या 

दलितों पर अत्याचार (Atrocities on Dalits) के मामले सदियों से चले आ रहे हैं. लेकिन चिंताजनक बात यह है कि 21वीं सदी में भी ये अत्याचार रुकने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. हमारा संविधान (Constitution) सभी नागरिकों को समानता और सम्मान का अधिकार देता है, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त इससे कोसों दूर है. भ्रष्ट शासन और निष्क्रिय सरकार ने हालात को और बदतर बना दिया है. आए दिन देश के किसी न किसी कोने से दलित उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं. अब ऐसी ही एक दिल दहला वाली घटना सामने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) से सामने आई हैं. जहाँ एक दलित महिला की निर्ममता से हत्या कर दी गयी है.

दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र के गौरा रोड का है. जहाँ महिला का शव मिला, उसका सिर और चेहरा इतनी बुरी तरह कुचला हुआ था कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया. महिला ने आखिरी बार अपने पति से फोन पर बात की थी, उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम ने जाँच की है. दलित महिला की पहचान एक्सइया गांव (Eksiya Village) की रहने वाली रानी उर्फ गंगा (48) के रूप में हुई है. रानी रविवार सुबह 9 बजे संडीला स्थित सिंह अस्पताल में अपने भतीजे से मिलने गई थीं. लेकिन जब वो बीती शाम भी घर नहीं पहुची तो घरवालो ने महिला खोजबीन शुरू आकर दी. वही महिला का आखिरी संपर्क भी अपने पति राम औतार से बघौली तक फोन पर हुआ था. इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका.

घटना स्थल से मिली महिला की चप्पल

सोमवार सुबह गौरा रोड से 120 मीटर अंदर एक खेत में जहाँ महिला का शव मिला. वही मृतका महिला रानी की चप्पलें भी मिलीं. हालाँकि, उसका मोबाइल, पर्स और आधार कार्ड गायब थे. दूसरी जब से महिला का शव मिला वहा से महिला के घर की दुरी सिर्फ 1 किलोमीटर की थी. पुलिस को शक है की ये एक सोची समझी चाल के तहत किया कृत्य है. आपको बता दें, घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुची जहाँ पुलिस ने शव को तुरतं कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की जाँच के लिए भेजा और सारे सुबूत खोजे वही थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *