Rampur: मंदबुद्धि दलित किशोरी से दरिंदगी के बाद ऑपरेशन, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Dalit girl rape, Sonbhadr news
Source: Google

Rampur news: उत्तर प्रदेश (U.P) के रामपुर (Rampur) से हाल ही में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाबालिग दलित लड़की के साथ उसके ही गाँव के एक व्यक्ति ने बलात्कार किया. 14 साल की इस मानसिक रूप से विक्षिप्त और मूक-बधिर लड़की का जीवन नर्क बन गया है. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा है. जिसके कारण उसे ऑपरेशन के लिए मेरठ (Merrut) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए आरोपी दान सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते है.

मूक बधिर किशोरी के साथ दरिंदगी

जब बात दलितों के सुरक्षा की आती है तो सब अंधे हो जाते है. तब किसी को नहीं दिखता दलितों के साथ आज भी कितने अत्याचार हो रहे है. आज भी दलित महिलाये बच्चिया अपने घरो में सुरक्षित नहीं है. कही भी कभी भी दबंग उन्हें अपनी हवस का शिकार बना लेते है. ऐसा ही एक घटना कुछ समय यूपी के रामपुर के सैफनी में हुई थी. जहाँ 14 साल की दलित मूक-बधिर लड़की के साथ गाँव के आदमी दान सिंह ने उसके साथ जघन्य घटना को अंजाम दिया था. उसके लिए न्यायालय ने आरोपी को 11 अगस्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से लड़की का जीवन नर्क बन है.

प्राइवेट पार्ट हुआ जख्मी 

दरअसल, यह घटना 15 अप्रैल की है. इस घटना के बाद दलित लड़की का प्राइवेट पार्ट इस तरह जख्मी हो गया कि वह प्राकृतिक तरीके से टॉयलेट या बाथरूम भी नहीं जा सकती. रेप की घटना के बाद लड़की का इलाज चल रहा है. इसके लिए डॉक्टरों ने उसका पेट चीरकर दोनों आंतें निकाल दी हैं. ये आंतें उसके पेट पर ही रहती हैं, जिन्हें रूमाल या कपड़े से बांधकर लटका दिया जाता है.

सर्जरी के लिए भर्ती हुई लड़की

वही इस घटना के बाद, लड़की के भाई ने बताया कि डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि उसके बाहरी घाव पूरी तरह ठीक होने के बाद ही सर्जरी संभव होगी. इसके लिए उसकी बहन का मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (Lala Lajpat Rai Memorial Medical College) में नियमित इलाज चल रहा है. लेकिन जब वो इस बीते शुक्रवार को वह अपनी बहन को मेरठ ले गया था. तो वहाँ डॉक्टरों ने उसकी जाँच की और 22 सितंबर को ऑपरेशन का आदेश दिया. एक सफल ऑपरेशन से उसे और हम सभी को बहुत राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *