दलित नाबालिग को झांसा देकर नाम-जाति छिपाकर जालसाजी से की शादी, आरोपी गिरफ्तार

Dalit Groom, Indore caste Discrimination
Source: Google

Giridih news: हाल ही में झारखण्ड के गिरिडीह से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहाँ एक नाबालिग दलित लड़की को एक आदमी ने प्यार के जाल में फसंकर उससे धोखे से शादी कर ली। लेकिन जब गाँव वालो को उस आदमी पर शक हुआ तो पता चला वो पहले से शादीशुदा है। सुचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जाँच में जुटी हुयी है।  तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़े: Ahmedabad gangrape: 15 साल की दलित लड़की से गैंगरेप, चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दलित लड़की से धोखे से करी शादी

दलितों के साथ झूठ फरेब की घटनाये आज आम हो चुकी है। उंच जाति के लोग उनको प्यार का झांसा देकर अपने प्यार में फसा लेते है और फिर उनके शादी के कर लेते है या छोड़ देते हैं। ऐसी ही दलित उत्पीड़न की एक खबर झारखण्ड से सामने आई है जहां पहचान और जाति छिपा कर एक 4 बच्चों के पिता ने एक नाबालिग दलित लड़की से शादी कर ली। ये घटना गिरिडीह बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र की है।

जहां सुखदेव मंडल नाम के शख्स ने खुद को सुखदेव तुरी बता कर एक दलित नाबालिक लड़की से शादी कर ली। जबकि वो पहले से ही चार बच्चों का पिता है और उसकी 20 साल की बेटी की शादी भी हो चुकी है।

मोबाईल से सारे रहस्यों का पर्दाफाश

आरोपी सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ का रहने वाला है, जो शादी के बाद से अपने ससुराल मे ही रह रहा था। लेकिन जब वो काफी लंबे समय तक लड़की को ससुराल लेकर नहीं गया तो ग्रामीणो को उस पर शक होने लगा। जिसके बाद सुखदेव को पकड़ कर जब ग्रामीणो ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी के मोबाईल से सारे रहस्यों का पर्दाफाश हो गया। नाबालिग के परिवार ने बताया कि आरोपी युवक गांव में महिलाओं के लिए रोजगार स्कीम लेकर आया था, और कहता था कि उसका कोई नहीं है।

उसने गांव वालों को विश्वास में लेकर शादी करने की बात की, जिसके बाद एक गरीब दलित परिवार की 15 साल की नाबालिक लड़की से उसने शादी भी कर ली..पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उस पर पॉक्सो एक्ट समेत धोखाधड़ी जैसे संगीन धारायें लगाई है। फिलहाल पूछताछ जारी है, वहीं नाबालिग को मेडीकल के लिए भेज दिया गया है, जांच पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाई करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *