लव ट्राएंगल में उलझा परिवार: पिता बना रोड़ा, बेटी ने उठाया खौफनाक कदम पत्नी ने करवाई पति की हत्या

Murder Mystery, Uttar Pradesh Crime news
Source: Google

Family entangled in a love triangle: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Merrut) से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ मां ने अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड और बेटी को दलित लड़के से प्यार के चक्कर में रोड़ा बन रहे पिता को पत्नी को मरवा डाला क्योंकि पिता रिश्ते के खिलाफ था. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते हैं.

प्रेमियों के साथ मिलकर परिवार के मुखिया की हत्या

मेरठ (Merrut) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर परिवार के मुखिया यानी अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध के पीछे अवैध संबंध और प्रेम प्रसंग को मुख्य वजह बताया जा रहा है. दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश में मेरठ के जानी इलाके का है. जहां किसान सुभाष उपाध्याय की हत्या उसकी बेटी सोनम ने अपने प्रेमी विपिन, मां कविता और मां के प्रेमी गुलजार के साथ मिलकर कर दी. सुभाष की हत्या की मुख्य वजह उसकी बेटी सोनम का प्रेम प्रसंग था. सोनम एक दलित लड़के विपिन से प्यार करती थी.

उसके पिता इस बात के लिए कभी राजी नहीं होने वाले थे. तो सोनम ने अपने ही बॉयफ्रेंड के साथ मिलाकर अपने पिता का मर्डर करवा दिया. दूसरी और मृतक सुभाष की पत्नी अपने पति से किसी तरह अलग होना चाहती थी. क्योंकि वो भी मुलिस्म लड़के गुलजार से प्यार करती थी. इसी कारण वो अपनी बेटी के साथ इस मर्डर प्लानिंग (Murder Planning) में शामिल हो गयी और अपने पति की हत्या करवा दी. वही पुलिस ने इस मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार किया है. जिनमे कविता, सोनम, गुलजार विपिन और अगसर शामिल हैं.

बेटी ने माँ को ब्लैकमेल करके दिया साजिश को अंजाम

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जाँच में पता चला है कि मृतक की पत्नी के एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे, जबकि उसकी बेटी भी एक दलित युवक से प्रेम करती थी. पति लगातार इस प्रेम संबंध पर आपत्ति जता रहा था और उनके रास्ते में रोड़ा बन रहा था. वही पुलिस ने ये भी बतया सोनम को किसी तरह अपनी माँ के एक्सट्रामैरिटल रिलेशन के बारे पता चल गया जिसके बाद, बेटी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया  किया ताकि वह अपने दलित प्रेमी विपिन से शादी कर सके. जिसके चलते माँ बेटी ने मिलकर सुभाष को रस्ते से हटाने की साजिश रच डाली और अपने-अपने आशिक को शामिल कर लिया. जिसके बाद जब 23 जून को पति सुभाष अपने खेत मे पानी डालने गया तो तभी गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही सुभाष की मौत हो गई.

गैर बिरादरी में शादी नहीं करवाना चाहते था पिता

आपको बता दें, सुभाष की बेटी सोनम बीए फाइनल ईयर की छात्रा है और मेरठ के कनोहर लाल पीजी कॉलेज में पढ़ती है. सोनम-विपिन की प्रेम कहानी दो साल पहले शुरू हुई थी. विपिन कंकरखेड़ा का रहने वाला है. समय के साथ दोनों दोस्त बन गए और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों में से किसी को पता ही नहीं चला. लेकिन सोनम जानती थी कि उसके पिता इस रिश्ते के लिए कभी राजी नहीं होंगे.

एक दिन जब सोनम के पिता को इस बात का पता चला तो सोनम के पिता सुभाष ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसने अपने पिता की एक न सुनी और अपने पिता को दलित विपिन से शादी करने के लिए मनाने लगी. लेकिन जब उसने देखा कि ये सब काम नहीं आ रहा है तो उसने विपिन के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की योजना बनाई और तय किया कि अब वह भागकर विपिन से शादी करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *